1. Students must fill application from online using website www.mpcstnature.com or via link available in www.mpcost.gov.in. The online form must be filled in English only.
2. The Scheme is only for students perusing study in class 8th to 9th in any School of
Madhya Pradesh are eligible to apply.
2.1 The Students with minimum 75% and above in the previous examination i.e. 2022-23 are eligible to apply.
2.2 Application along with mark sheet of previous year (2022-23), duly verified by the Principle must be uploaded.
3. All the required documents attested by the Principle no longer older than 5-10 days from the date of filling online application form will only be considered.
4. Instructions related to Grade/Marks:
4.1 In many cases mark sheet show annual marks, in such cases it is mandatory to fill Grand Total marks mention in the mark sheet. If the students fill the annual marks it will be not considered for selection, hence application will be rejected.
4.2 School where marks are given in Grades, in this case before uploading the mark sheet, students must submit grade conversion with percentage duly verified by the school’s Principle. Specify total marks obtained out of grand total specified in the mark sheet in case of grades.
1. The desire certificates must be verified by the principle (Seal & Sign) in proper format. Unverified certificates will not be entertained & application will be rejected.
2. Address for correspondence (Full Postal Address) with pin-code, postal address of school with pin code, DIAS number of school, Telephone number with STD code/ mobile number should be filled in the appropriate box in online form.
3. Aadhar Card Number & copy of Aadhar card to be uploaded.
4. For online exam, user id & password for login will be send on your email. So be sure that your e-mail is operative or active.
1. Application form accompanied by attested photocopies of certificates whichever is applicable in proper format & verified by the Principle of School will only considered.
2. Students are requested to fill availability of Android/ IOS/ Window/ Mobile at the appropriate box in the online application form.
3. Students may also download the PDF from the Website for detail required for online yatra.
a. Mark Sheet of previous Year.
b. Grade Conversion Document in case of Grade marking.
c. Aadhar Card.
d. Address proof document is required.
1. अभ्यर्थी परिषद की वेबसाईट www.mpcstnature.com अथवा www.mpcost.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर आवेदन पत्र को आन-लाईन भर सकते है। ऑन-लाइन फार्म को अंग्रेज़ी में भरना अनिवार्य है।
2. कक्षा 8वीं से 9वीं के विद्यार्थी जो किसी भी मध्य प्रदेश के स्कूल में अध्ययानरत है वे विज्ञान मंथन के लिए पात्र है।
2.1. वर्ष 2022-2023 सत्र की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत एवं उससे अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
2.2. आवेदन के साथ अनिवार्यतः (2022-2023) सत्र में उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची, प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित को अपलोड करना अनिवार्य है ।
3. सभी प्रमाण पत्र जो प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित है वे फार्म भरने के दिनांक से 5 से 20 दिन पुराने नही होने चाहिए ।
1. विद्यालय जहां अंकसूची,में महायोग दिया जाता है उस अवस्था में आवेदन मे महायोग भरना आवश्यक होगा। अगर विद्यार्थी वार्षिक परिणाम भरता है तो उसे चयन के लिए नही देखा जायेगा। अतः आवेदन निरस्त मान जावेगा।
2. जहां परीक्षाफल ग्रेड में प्रदाय किये जाते है वहॉ मार्कशीट अपलोड करने के पहले विद्यार्थीे ग्रेड को प्रतिषत मे परिवर्तित कर विद्यालय के प्राचार्य से सत्यापित करे । जिस अंक सूची में ग्रेड दिये गये है वहा प्राप्तांक/पूर्णांक भरे ।
1. आवेदन के साथ अनिवार्यतः (2022-2023) सत्र में उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित कर आवेदन वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है
2. सभी कक्षा 8वी से 9वी के विद्यार्थीयो को अनिवार्य है।
3. जानकारियों के पूर्ण व सही होने का पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का ही होगा। कोई भी गलत जानकारी/दस्तावेंज प्रस्तुत करने पर एवं अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण जानकारी की दशा में आवेदन किसी भी समय पर निरस्त किया जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक एवं स्कूल की होगी।
4. पत्राचार हेतु निवास का पूरा पता ,पिन कोड सहित एवं अध्ययनरत विद्यालय का नाम व पता, एवं स्कूल का डाइस नम्बर,मोबाइल नम्बर, पिन कोड़ सहित सही रूप से भरे। निवास का दूरभाष क्रमांक, दूरभाष कोड़ सहित या मोबाइल नम्बर भी भरे।
5. आधार कार्ड नम्बर तथा आधार कार्ड की छायाप्रति भी अपलोड करे।
6. ऑन-लाइन परीक्षा हेतु विद्यार्थी को उनके द्वारा दिये गये ई-मेंल पर यूजर- आईडी तथा पासवर्ड परीक्षा में लागइन करने हेतु भेजा जायेगा। अतः यह सुनिष्चित करे की आपका ई-मेल आईडी सक्रिय हो।
1. अभ्यर्थियों द्वारा प्रेषित सभी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि वर्तमान में अध्ययनरत् विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित हो तथा उचित फारमेट में हो । वे ही आवेदन मान्य किये जायेगे।
2. विज्ञान मंथन यात्रा ऑन-लाइन की जायेगी।विद्यार्थीयो से अनुरोध है वे ऐन्ड्रोइड /आई.ओ.एस/विन्डो,मोबाइल
आदि की उपलबधता ऑन-लाइन आवेदन के नियत खाने मे दर्षाए ।
3. विद्यार्थी वेब-साइड पर जाकर दिशा निर्देष को ऑन-लाइन यात्रा के लिए डाउनलोड कर सकते है।